नागरिकता संशोधन बिल को अखिलेश ने बताया संविधान का अपमान, कहा- इन 7 मुद्दों पर फेल हो गई मोदी सरकार

img

उत्तर प्रदेश॥ सिटीजनशिप विधेयक हिंदुस्तान और संविधान का अपमान बताते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 7 मामलों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। #सिटीजनशिप बिल से ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि न किसान की आय दोगुनी हुई, न गंगा साफ हुई, न अर्थव्यवस्था में सुधार लाए, न काला धन वापस लाए, न नौकरियां लाए, न बेटियों को बचा पाए, न विकास कर पाए।

मैंने कहा था कि इनकी राजनीति ध्यान हटाने और समाज बांटने की है। हैशटैग सिटीजनशिपबिल हिंदुस्तान का और संविधान का अपमान है। सोमवार को नागरिकता (संशोधन) बिल यानी सिटीजनशिप बिल सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल का मकसद पाकिस्ता़न, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणा़र्थियों का नागरिकता देना है।

लोकसभा के बीते कार्यका़ल के दौरान ये बिल निष्प्रभावी हो गया था। सोमवार दोपहर को लोकसभा नागरिकता (संशोधन) विधेयक विधेयक पेश किया जाएगा। चर्चा के बाद इसे पारित कराया जाएगा। 545 सदस्यीय सदन भाजपा के कुल 303 सांसद हैं। ऐसे में इस बिल के लोकसभा में आसानी से पारित होने की संभावना है।

  • ना किसान की आय दुगनी हुई
  • ना गंगा साफ़ हुई
  • ना अर्थव्यवस्था में सुधार लाए
  • ना काला धन वापस लाए
  • ना नौकरियाँ लाए
  • ना बेटियों को बचा पाए
  • ना विकास कर पाए

पढ़िए-NDA से अलग होने के बाद शिवसेना ने मोदी सरकार के खिलाफ बोली ये बड़ी बात, कहा- देना है तो उन्हें दो लेकिन…

Related News