अखिलेश ने चाचा शिवपाल से किया किनारा, विधायक दल की बैठक में नहीं किया शामिल

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आज समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक लखनऊ कार्यालय के चल रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सुबह से हलचल शुरू हो गई थी और कार्यालय में सपा नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

SHIVPAL YADAV

वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि सपा की इस विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव को आमंत्रित नहीं किया गया है।
इस मामले को लेकर मीडिया से हुई एक बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि वो 2 दिन से बुलावे का इंतजार कर रहे थेलेकिन उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया।

उन्होंने कहा मैं सपा से से न सिर्फ MLA हूं बल्कि पार्टी के सक्रिय सदस्य हूं। इस दौरान जब शिवपाल से पूछा गया कि अब आगे आप क्या करेंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो अपने समर्थकों और जनता से बात करने के बाद ही कोई फैसला करेंगे। समाजवादी पार्टी में रहेंगे या फिर भाजपा के साथ जाएंगे इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

गौरतलब है कि जब चुनाव परिणाम सामने आए थे तो अनुमान लगाया जा रहा था कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। कयास लगाया जा रहा था कि शिवपाल को सदन में विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है लेकिन शनिवार को बैठक में शिवपाल को निमंत्रण न देना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।

इधर आज की विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है। साथ ही विधायक दल के नए नेता का भी चयन किया जा सकता है।

Related News