अखिलेश ने मायावती को दिया तगड़ा झटका, बसपा के कई नेता सपा में शामिल

img

नई दिल्ली॥ लोकसभा इलेक्शन-2019 साथ लड़ने वाले समाजवादी पार्टी व बीएसपी के रास्ते अब जुदा हैं। लेकिन इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा अध्यक्ष मायावती को झटका देते हुए बस्ती मंडल के ताकतवर बीएसपी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। बड़ी तादाद में चौधरी के समर्थकों ने भी सोमवार (20 जनवरी) को सपा ज्वाइन कर ली।

बहुजन समाज पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता हासिल की। इसमें पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी सहित कई पूर्व विधायक भी शामिल थे। बता दें कि फैजाबाद और बस्ती के टोल प्लाजा पर चौधरी ने करीब 2000 गाड़ियों का एडवांस टोल टैक्स जमा किया था। वह आज दोपहर सपा कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग पहुंचे। बता दें कि पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी सहित 3 पूर्व विधायकों को मायावती ने 23 नवंबर 2019 को पार्टी से निकाल दिया गया था।

पढ़िए- झारखंड- हेमंत सोरेन के इस बयान से सरकारी अफसरों की मुश्किलें बढ़ी, जल्दी होगी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि राम प्रसाद चौधरी (पूर्व कैबिनेट मंत्री) के अलावा अरविंद चौधरी (पूर्व सांसद) दूधराम (पूर्व विधायक) राजेन्द्र चौधरी ( पूर्व विधायक) नंदू चौधरी (पूर्व MLA) अखिलेश चौधरी विपिन शुक्ला और 6 जिला पंचायत सदस्य सहित 7 पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सैकड़ो की संख्या में प्रधान, बीडीसी आदि सपा में शामिल हुए थे। बता दें कि पूर्वांचल में राम प्रसाद चौधरी बीएसपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वह कैबिनेट मंत्री, सांसद और पांच बार निरंतर एमएलए भी रहे हैं।

Related News