अखिलेश बोले- इत्र कारोबारी का सपा से कोई नाता नहीं है, बीजपी ने अपने ही व्यवसायी के घर डलवाई रेड

img

उन्नाव। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान मिली अरबों रूपये की संपत्ति के बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इंकार कर दिया है। उन्होंने मजाक-मजाक में ये भी कहा कि भाजपा ने गलती से अपने ही व्यवसायी पर छापा डलवा दिया। अखिलेश यादव उन्नाव में समाजवादी रथ यात्रा शुरू करने से पहले यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।

AKHILESH YADAV

सपा प्रमुख ने कहा कि व्यापारी पीयूष जैन के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके बकायदा संपर्क में थे। सपा सुप्रीमो ने कहा कि गलती से भाजपा ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि समाजवादी इत्र (इत्र) पीयूष जैन ने नहीं बल्कि सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने लांच किया था।

बता दें कि बीते दिनों आयकर और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा की गई छापेमारी में कानपुर में इत्र व्यवसायी के घर से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद की गई थी। इस बाद गिरफ्तार किये गए पीयूष जैन को अदालत के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी के बाद से भाजपा नेता लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन का समाजवादी पार्टी से गहरा संबंध है।

Related News