अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना, कहा- अजय मिश्र टेनी के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चलवाती सरकार

img

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के मामले की तुलना जलियावाला बाग कांड से की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों ने लोगों को सामने से गोली मारी थी लेकिन भाजपा ने तो पीछे से आकर जीप चढ़ा दी। दरअसल, अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो जायेगा।

AKHILESH YADAV

अखिलेश यादव ने रायबरेली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश में हुई एक घटना में किसानों को जीप से रौंद दिया गया, अगर उसकी तुलना की जाए तो भारत का इतिहास पलट कर देखने पर जलियांवाला बाग की याद आ जाती है जिसमें भारतीय जनता को अंग्रेजों ने सामने से गोली मारी थी लेकिन बीजेपी ने पीछे से आकर किसानों पर जीप चढ़ा दी।’

उन्होंने कहा, “आज जांच रिपोर्ट सामने है लेकिन दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया, योगी सरकार ने उनके घर पर बुलडोजर नहीं चलवाया, यह यूपी सरकार भेदभाव से काम कर रही है।’

गौरतलब है कि बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले में कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। वर्तमान समय में सभी आरोपी जिला कारागार में बंद हैं।

Related News