लॉक डाउन के दौरान आ रही दिक्क्तों का सामना करने का अखिलेश यादव ने दिया ये प्रस्ताव, कहा सरकार चाहे तो…

img

लखनऊ।। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सपा सरकार के समय भोजन के लिए वितरित किये गये “समाजवादी राहत पैकेट” को बांटने का निर्देश देने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तुरंत जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करना चाहिए। इसके लिए पहले से नियम भी बने हैं। सरकार चाहे तो इसका नाम बदल दे।

गुरुवार को दोपहर बाद अखिलेश यादव ने दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा “आज प्रदेश की सड़कों पर जिस प्रकार लाखों लोग भूखे-प्यासे हैं और आपूर्ति के अभाव में जनता त्रस्त है, ऐसे में मुख्यमंत्री जी सपा सरकार के समय भोजन के लिए वितरित किए गये ‘समाजवादी राहत पैकेट’ को बाँटने का निर्देश ज़िलाधिकारियों को जारी करें जिनके नियम भी बने हैं। चाहें तो नाम बदल दें।”

Corona को लेकर उत्तराखंड सरकार का बड़ा निर्णय, विशेष सेवाओं में लगे लोगों के हित में उठाया ये अहम कदम

दूसरे ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा “सरकार अब समीक्षा बैठकों में समय बर्बाद ना करें। करोड़ों गरीब, मजदूर वर्ग के लोग सड़कों पर भूखे, प्यासे बिना महामारी सुरक्षा संसाधनों के भटक रहे हैं। उनके लिए खाने पीने, रहने एवं कोरोना की जांच और बचाव का इंतजाम करें।”

Related News