प्रधानमंत्री मोदी के इस Tweet पर खुश हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बोले- दिल खुश हुआ

img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान होते ही सभी राजनीतिक दल लोकतंत्र के महासमर में उतरने को तैयार हैं। ऐसे में लोग अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें और वोट डालें इसलिए पीएम मोदी लोकसभा चुनावों के दौरान ज्यादा से ज्यादा वोटरों खासकर युवाओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए खूब प्रयास कर रहे है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एम.के. स्टालिन को टैग कर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इन सभी से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करने के लिए कहा था। जिसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए उनकी तारीफ कर बैठें।

पढ़िए- BJP के इन 10 सांसदों का कटेगा टिकट, आधे सांसदों का प्रदर्शन खराब

आपको बता दें कि पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से महापरिवर्तन की अपील कर रहे हैं। मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और नया प्रधानमंत्री चुनें।

फोटो- फाइल

Related News