2022 विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने अभी से कर दिया ऐलान, इस पार्टी से गठबंधन करके सपा लड़ेगी चुनाव

img

उत्तर प्रदेश॥ लोकसभा इलेक्शन 2019 के परिणामों के बाद जिस तरह बसपा चीफ मायावती ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर करारा हमला करते हुए गठबंधन तोड़ा था। उसका जवाब सपा ने यूपी उपचुनाव में तीन सीटें हासिल करके दिया है।

उस वक्त मायावती के आरोपों पर खामोश रहकर अखिलेश यादव ने बता दिया कि साल 2022 में BJP का मुकाबला उनकी ही पार्टी करेगी और यदि 2022 में गठबंधन की आवश्यकता पड़ी तो वह भी सपा की शर्तों पर ही होगा।

पढि़ए-हार के बाद मायावती ने खोया आपा, गुस्से में खोल दिया ये राज, दिया ऐसा बयान कि BJP भी हो गई हैरान

दरअसल बीती 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की जिन 11 सीटों पर उपचुनाव हुए थे उनमें से सपा ने 2017 के विधानसभा इलेक्शन में सिर्फ रामपुर की सीट ही जीती थी। लेकिन उपचुनाव में सपा ने न केवल रामपुर सीट बचाई बल्कि भाजपा से बाराबंकी की जैदपुर सीट और बसपा का मजबूत किला कहे जाने वाली जलालपुर सीट को भी छीन लिया।

उपचुनाव में भाजपा को 8 और एसपी को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इतना ही नहीं सपा 4 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही। यदि बात करें बीएसपी की तो वह एक भी सीट नहीं जीत सकी और केवल अलीगढ़ की इगलास और जलालपुर सीट पर ही दूसरे नंबर पर आ सकी।

आपको बता दें कि लोकसभा इलेक्शन 2019 के नतीजों के बाद सपा-बसपा गठबंधन को मनमुताबिक सीटें न मिलने पर मायावती ने गठबंधन तोड़ा था। मायावती ने अखिलेश यादव पर तीखा वार करते हुए कहा था कि उनकी अपने परंपरागत यादव वोट पर ही पकड़ कमजोर हो गई है।

उन्होंने बताया था कि अखिलेश ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारने का भी विरोध किया। इन आरोपों के बावजूद उस वक्त अखिलेश ने मायावती के विरूद्ध एक बयान भी नहीं दिया और वह खामोश रहे। लेकिन अब उपचुनाव के नतीजें यह साबित कर रहे हैं कि उस वक्त यदि सपा-बसपा का गठबंधन न होता तो मायावती 10 सीटें भी नहीं जीत पाती।

Related News