महिला दिवस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ये ऐलान, डिम्पल यादव समेत इन महिलाओं को…

img

लखनऊ ।। आजमगढ़ और कन्नौज से जहां पार्टी में बलराम यादव, दुर्गाप्रसाद यादव और हवलदार यादव जैसे दिग्गज टिकट की दावेदारी कर रहे थे और पार्टी दुर्गा या बलराम में से किसी को टिकट देकर गुटबंदी को बढ़ावा नहीं देना चाहती थी । ऐसे में महिला दिवस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा एलान कर दिया है।

सपा द्वारा यूपी की 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जनपद में सियासी हलचल तेज हो गयी है। खासतौर पर मैनपुरी इटावा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद, सपा परिवार के लिए अब सबसे सुरक्षित सीटों में से एक कन्नौज व आजमगढ़ बची है। तो वहीं अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि डिंपल यादव कन्नौज, पूर्वी वर्मा लखीमपुर खीरी और उषा वर्मा हरदोई सीट से चुनाव लड़ेंगी

पढ़िए- Lok Sabha Elections 2019- सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मुलायम सिंह यादव इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

आपको बता दें कि चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। वहीं मैनपुरी, बदायुं, फिरोजाबाद, इटावा, राबर्ट्सगंज, बहराइच सीट से प्रत्याशियां के नामों की घोषणा के बाद सपा में भी हलचल बढ़ गयी है। धर्मेद्र, अक्षय और मुलायम सिंह का टिकट पार्टी फाइनल कर चुकी है और इटावा और बदायू में भी उम्मीदवार उतार दिया है।

फोटो- फाइल

Related News