इंसानियत- खून से लहूलुहान युवक को देख अखिलेश यादव ने ड्राइवर से कहा- मेरी गाड़ी से इसे अस्पताल ले जाओ

img

उत्तर प्रदेश ॥ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। सैफई से होली मनाकर राजधानी लखनऊ आ रहे अखिलेश यादव ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जख्मी पड़े युवक को देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकने के लिए कहा। उन्होंने उतर कर देखा तो एक बाइक सवार युवक खून से लथपथ पड़ा था। पूर्व सीएम ने उसे अपने एस्कार्ट की गाड़ी से तुरंत उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा। उसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हुए।

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष इटावा के सैफई स्थित अपने पैतृक आवास से होली मनाकर लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम के पास उन्हें एक बाइक सवार युवक खून से लथपथ पड़ा दिखा। घायल युवक को देखकर उन्होंने अपना काफिला रोकने के लिए कहा। उन्होंने जख्मी को अपने एस्कॉर्ट की गाड़ी से मेडिकल कालेज भेजा।

सूचना पर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने घायल युवक के पास से मिले आधार कार्ड के पते से उसके घर सूचना भेजा। युवक जिले के ही छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ऱंधीरपुर गांव का रहने वाला है। वह बाइक से राजधानी लखनऊ जाने के लिये एक्सप्रेसवे पर आया था।

पढ़िए-सिंधिया की बीजेपी में एंट्री पर इतने देर की लगी रोक, मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल

Related News