यूपी में बढ़े रहे कोरोना को लेकर अखिलेश यादव ने की ये बड़ी मांग, कहा॰॰॰

img

उत्तर प्रदेश॥ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इसकी जांच बढ़ाने को प्राथमिकता बताया है, जिससे सच्ची तस्वीर सामने आ सके।

agra lady Dr murder case,akhilesh yadav reaction

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट किया कि आज देश की प्राथमिकता टेस्टिंग बढ़ाने की है, जिससे सच्ची तस्वीर सामने आए व कोरोना से बचाव की कारगर योजनाएं बनाने का दबाव सरकार पर पड़े। तभी लोग काम-कोरोबार कर पाएंगे, तभी मांग और कमाई पटरी पर आएगी व लोन की मासिक किश्तें चुकायी जा सकेंगी। सरकार देशहित में मोरेटोरियम की अवधि बढ़ाए। मोरेटोरियम अवधि का मतलब उस समय से है, जिसमें लिया गया कर्ज कुछ समय के लिए निष्क्रिय माना जाता है।

वहीं अखिलेश की कोरोना को जांच बढ़ाने की मांग के बीच उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 1.46 लाख कोरोना जांच का रिकार्ड बनाया है। यह एक दिन में की जाने वाली अभी तक की सर्वाधिक जांच है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे शीघ्र बढ़ाकर 1.50 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्य में अब कुल जांच का आंकड़ा 49 लाख के पार पहुंच गया है।

 

Related News