अखिलेश यादव ने मारी पलटी! कहा- सपा के सभी नेता लगवाएं कोरोना वैक्सीन

img

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के सभी सियासी लोगों से खुद को वैक्सीन लगवाने और खुद को कोविड के संक्रमण से बचाने के लिए अलर्ट रहने की अपील की है। बता दें कि कुछ महीने पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि वो ‘BJP की वैक्सीन’ नहीं लगवाएंगे।

akhilesh yadav - District Panchayat President election

हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुई तबाही के मद्देनज़र सपा अध्यक्ष ने स्टैंड बदला और कहा कि वह वैज्ञानिकों का उल्लेख नहीं कर रहे हैं।

सपा चीफ ने कहा था कि उन्हें डॉक्टरों पर पूरा विश्वास है, लेकिन सरकार पर नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे सिर्फ डॉक्टरों की बातों पर विश्वास करें, यूपी के मुख्यमंत्री पर नहीं। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक मीटिंग में अखिलेश यादव ने सभी से खुद को वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा है।

Related News