अखिलेश यादव ने कहा- मैं नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन, बताया ये बड़ा कारण

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य की योगी सरकार कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने पर जहां उसे लोगों तक सुविधाजनक तरीके से मुहैया कराने के लिए व्यवस्थाएं बनाने में जुटी है। वहीं इससे पहले इस पर राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वैक्सीन नहीं लगाने का बयान दिया है।

akhilesh

सपा अध्यक्ष ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया कर्मियों से कहा, ‘मैं तो अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। वो भी बीजेपी की वैक्सीन। हमारी सरकार आएगी तो सबको मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह BJP का भरोसा नहीं कर सकते। सपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो टीकाकरण के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना।

वहीं सपा अध्यक्ष के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और राज्य वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफी माननी चाहिए।

वहीं राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर राजधानी लखनऊ के छह स्थानों पर शनिवार को पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) अभियान चलाया गया। ये अभियान 6 जगहों सीएचसी मॉल, मलिहाबाद, सहारा हास्पिटल, केजीएमयू, आरएमएल तथा एसजीपीजीआई में चलाया गया।

 

 

Related News