अखिलेश यादव ने 2019 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री बन सकते हैं लेकिन…

img

उत्तर प्रदेश ।। मध्य प्रदेश में दो दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने 2019 में पीएम कौन बनेगा इसकी भविष्यवाणी कर बड़ा बयान दिया है। यहां एमपी में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व बसपा से गठबंधन करने के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस पर बातचीत जारी है। हालांकि, उन्होंने उसका विवरण देने से इनकार कर दिया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद आप एक नया प्रधानमंत्री देखेंगे। उन्होंने कहा कि अब देश परिवर्तन चाह रहा है। लोग मोदी सरकार की नीतियों और फैसलों से नाराज हैं।

पढ़िए- संसद मे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने दिया बड़ा बयान, खुशी से झूम उठे सपा समर्थक

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नोटबंदी, GST से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रोजगार देने के मुद्दे पर युवाओं को ठगा है। जब 47 राजनीतिक दलों के गठबंधन के बल पर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तो महागठबंधन क्यों नहीं दिल्ली में सरकार बना सकता है। उन्होंने कहा कि सपा ने इसकी शुरुआत कर दी है और उन्हें भरोसा है कि ऐसा होने जा रहा है।

पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया आपत्तिजनक बयान, कार्यकर्ता उठा सकते हैं ये कदम

उन्होंने आखिर में कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अटेर व चित्रकूट में हुए हालिया उपचुनाव और उसमें कांग्रेस की जीत का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के शासन से ऊब चुकी है।

फोटोः फाइल

Related News