अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- ऐसा करना शर्मनाक

img

नई दिल्ली॥ केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद देश के कई इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों का घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश के 800 से ज्यादा श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र राज्य के नासिक से चली पहली विशेष ट्रेन रविवार को सुबह बजे राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। विशेष ट्रेन से लखनऊ पहुंचे श्रमिकों से टिकट की कीमत वसूलने को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

उप्र के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि समाज के सबसे ग़रीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो PM Cares Fund में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है, उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु एप से भी इस फंड में 100 रु वसूलने की ख़बर है।

सपा सुप्रीमो ने रविवार सुबह दो ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मजदूरों से बीजेपी सरकार का रुपया वसूलना बहुत शर्मनाक है। आज स्पष्ट हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ।

पढि़ए-COVID-19: नर्सों के उत्पीड़न मामले में उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, दिया ये ऑर्डर

Related News