जेवर हवाई अड्डे के शिलान्यास पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, बोले- इसे भी बेच देंगे

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी 2022 विधानसभा इलेक्शन जीतने के लिये राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। आज सीएम योगी ने जहां नोएडा में जेवर हवाईअड्डे के उद्घाटन के वक्त सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गन्‍ने की मिठास को कड़वाहट में बदलकर दंगे कराए गए तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने एक जनसभा में जेवर हवाईअड्डे शिलान्यास पर तंज कसते हुए कहा- ये इसे भी बेच देंगे।

akhilesh yadav

सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज हर वर्ग भारतीय जनत पार्टी से दुखी है। विमान, हवाईअड्डे सब बेच दिया। ये हवाईअड्डे जब बनकर तैयार हो जाएगा, इसे भी बेच देंगे।

लखनऊ के रमा बाई अम्बेडकर मैदान में सपा के गठबंधन में शामिल जनवादी पार्टी ने गुरुवार 25 नवंबर को जनसभा का आयोजन किया जिसमें अखिलेश चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे।

यादव ने कहा कि बीजेपी ने समाज को जो दुख-परेशानी दिया है, भविष्य में वही समाज डॉ. संजय सिंह चौहान की अपील पर बीजेपी को हटाने का कार्य करेगा। अखिलेश यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा जब हम और आप लोग यहां बैठकर फैसला ले रहे हैं कि बीजेपी पार्टी का सफाया करेंगे, बीजेपी के लोग एक शिलान्यास करने गए हैं।

Related News