सूबे में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी के बड़े नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। सपा चीफ ने कहा कि हरदोई में हुए, तिहरे हत्याकांड तथा कन्नौज में भूमि विकास बैंक के चुनाव के दौरान हुए बवाल पर तंज कसा है।

Akhilesh

पूर्व सीएम ने कहा ‘हरदोई में 3 लोगों के मर्डर ने शासन की पोल खोल दी है। दूसरी तरफ कन्नौज के तिर्वा में भूमि विकास बैंक के इलेक्शन में पुलिस भाजपा प्रत्याशी की अनुचित मदद करने और सपा उम्मीदवार के सपोटर्स को वोट से वंचित करने में लगी है। पुलिस अगर ये सब करेगी, तो कानून-व्यवस्था कौन संभालेगा?

ज्ञात करा दें कि हरदोई में एक आश्रम में 3 लोगों का पत्थर से कुचल कर मर्डर कर दिया गया है। प्रातः तीन खून से लथपथ शवों के मिलने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। वहीं कन्नौज में भूमि विकास बैंक के चुनाव के मतदान के दौरान सपा तथा बीजेपी सपोटर्स में बवाल के पश्चात् पथराव हो गया। जिसमें एक एसओ घायल हो गया। सपा नेताओं का आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन अनुचित मदद कर रहा है। इसी के साथ अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किये है।

Related News