Akhilesh Yadav का राजधानी में EVM स्ट्रांग रूम में घुसने की घटना को लेकर बड़ा बयान, जानिए क्या बोले सपा अध्यक्ष

img

लखनऊ। राजधानी में बीते दिन (सोमवार) को ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हुए हंगामे के बाद समाजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने कार्यकर्ताओं को निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है। सपा अध्यक्ष ने कहा है कि ईवीएम स्ट्रॉन्ग में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जब तक गिनवाई नहीं होती तब तक ढिलाई नहीं बरतनी है।Akhilesh Yadav - EVM

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को ट्वीट किया, ”लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है। सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें। जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं!”

रमाबाई रैली स्थल पर अन्य विपक्षी दलों समेत सपा कार्यकर्ताओं ने बीते दिन खूब हंगामा किया। आपको बता दें कि मध्य विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर जब निरीक्षण पर पहुंचे तो ड्राइवर गाड़ी भीतर तक लेता गया। वापसी में जब प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा व अन्य कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी में रखे टूलकिट को बाहर निकाला। खबर के मुताबिक गाड़ी में हथौड़ी और पिलास पाए जाने के बाद वहां मौजूद लोग ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगे। हंगामा बढ़ने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर एडीएम प्रशासन को भेजा। प्रशासन की टीम ने सभी प्रत्याशियों को दिखाया कि सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं। (Akhilesh Yadav)

दिखाई गई सील, रिटर्निंग अफसर को नोटिस

मामले को लेकर प्रशासन का ये कहना है कि सभी रिटर्निंग अफसरों को नियमित रूप से रैली स्थल स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करना होता है। ऐसे में सोमवार को मध्य विधान सभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर और एसीएम गोविंद मौर्य गाड़ी से भीतर चले गए। वहीँ ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे प्रत्याशी भड़क गए और बाहर निकलते ही उनकी गाड़ी को घेर लिया। एडीएम प्रशासन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरपाल सिंह ने मौके पर सभी को समझाया। इतना ही नहीं उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर लगी सील दिखलाई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह ने अनावश्यक विवाद के लिए एसीएम रिटर्निंग अफसर गोविंद मौर्य को नोटिस जारी किया। चुनाव आयोग को इस प्रकरण की रिपोर्ट भी भेजी गयी है। (Akhilesh Yadav)

चुनाव आयोग करे कार्रवाई-सतीश चंद्र

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा है कि लखनऊ के रमाबाई मैदान के स्ट्रांग रूम से ईवीएम के साथ छेड़खानी की जा रही है। चुनाव आयोग को इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर विरोध भी जताया। बीएसपी लखनऊ उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी मो सरवर मलिक भी मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठ गये। काफी देर तक बवाल करने पर मजिस्ट्रेट ने उनको सभी स्ट्रांग रूम में ईवीएम के सुरक्षित रहने की तस्दीक कराई गई। (Akhilesh Yadav)

CCTV स्क्रीन पर स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम

जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने प्रत्याशियों की चिंता समझते हुए निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को एक एलसीडी स्क्रीन से जोड़ दिया जाये। इससे प्रत्याशी ईवीएम मशीन की स्थिति को लगातार देख सकेंगे। (Akhilesh Yadav)

गोरखपुर के Asif Syed ने मुंबई की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान, युवाओं के लिए बने प्रेरणा

Related News