अखिलेश यादव की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दर्ज हुई FIR

img

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरूद्ध लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक सपा चीफ अखिलेश यादव पर धारा 144 के उल्लंघन और सरकारी कार्य में रूकावट डालने का इल्जाम है।

AKHILESH YADAV

खबर के मुताबिक लखीमपुर हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत के बाद 4 अक्टूबर को अखिलेश यादव अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे। वहीं इसके बाद पुलिस ने उन्हें कस्टडी में भी लिया था। पूर्व सीएम अखिलेश के अलावा गौतमपल्ली थाना के सामने पुलिस की जीप फूंकने के इल्जाम में अमित उर्फ मास्टर के नाम से भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि अब मॉस्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही है। आपको ये तो पता ही होगा कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर हुई हिंसा में कुल आठ लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस सूची में चार किसान भी शामिल थे।

Related News