OMG!! टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए चर्चा में है अकरम की बिरयानी

img

अजब-गजब॥ यमुनापार के शास्त्री पार्क इलाके में अकरम की बिरयानी (Akram’s Biryani) इन दिनों जायका से ज्यादा कोविड आपदा से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा में है। यहां दुकान पर एक बैनर लगाकर कोरोना वैक्सीन लगाने वालों को बिरयानी खरीदने पर 20 रुपए की छूट देने का ऐलान किया गया है।

Biryani for Corona Vaccination

सस्ते में बिरयानी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण का सर्टिफिकेट लेकर दुकान पर पहुंच रहे हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में अकरम की बिरयानी अपने जायके की वजह से बहुत लोकप्रिय है। अलबत्ता इन दिनों अकरम की बिरयानी से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन को प्रमोट करने के उसके अंदाज पर चर्चा कर रहे हैं।

अकरम ने अपनी दुकान पर एक बड़ा सा बैनर लटकाया हुआ है जिस पर उन्होंने लिखा है कि वैक्सीन लगवा कर सर्टिफिकेट दिखाने वालों को एक किलो बिरयानी पर 20 रुपये की छूट दी जाएगी।

दुकान के मालिक अकरम ने बताया कि सीलमपुर के एसडीएम ने उन्हें बुला कर कहा कि आप की दुकान पर बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर आप टीकाकरण अभियान को प्रमोट करते हैं तो कहीं ना कहीं लोगों को भी उसका फायदा मिलेगा।

एसडीएम की बात मानते हुए अकरम ने एक बड़ा बैनर बनाकर दुकान पर टांग दिया। उनका कहना है कि शुरुआती दौर में यहां इक्का-दुक्का लोग ही पहुंच रहे थे लेकिन जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है तो अब सर्टिफिकेट दिखाकर बिरयानी खरीदने वालों की संख्या में बहुत इजाफा होता जा रहा है।

Related News