आलिया की डार्लिंग्स हो रही बॉयकाट :सोशल मीडिया पर शुरू #BoycottAliaBhatt

img

अलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म डार्लिग 5 अगस्त को रिलीज होगी, यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। अब रिलीज से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर #BoycottAliaBhatt चल रहा है। दरअसल, नेटिजन्स का कहना है कि आलिया की फिल्म में पुरुषो के प्रति घरेलू हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को भी बायकॉट करने की मांग उठ रही है।

घरेलू हिंसा का सपोर्ट कर रही हैं आलिया- नेटिजन्स
फिल्म डार्लिग्स का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसकी शुरुआत में आलिया के शौहर हमजा के रोल में नजर आ रहे विजय वर्मा कहते हैं, मैं अपनी बीवी से बेपनाह मोहब्बत करता हूं, लेकिन उसे छोड़कर जा रहा हूं। इसके बाद आलिया नजर आती हैं, वे अपने पति का इतंजार करती हैं। उनका यह इंतजार अधूरा रहता है, हमजा घर नहीं आते। इसकी रिपोर्ट वह पुलिस में करती हैं।

यह भी पढ़े- लाल सिंह चड्डा रिलीज से पहले ही विवादो में घिरी, बॉयकाट LaalSinghChaddha हो रहा ट्रेंड

कुछ दिनों बाद जब हमजा हाथ आता है तो उसे बंधक बना कर खूब पीटती हैं और अगले ही पल में वह खुद को घरेलू हिंसा की शिकार बताती हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा कि इसमें आलिया पुरुषों के साथ घरेलू हिंसा का सपोर्ट कर रही हैं। इसके चलते उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही बायकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनकी तुलना एम्बर हर्ड से भी कर रहे हैं।

रक्षा बंधन को बायकॉट करने को कह रहे यूजर्स
इसके अलावा अक्षय की रक्षा बंधन पर भी नेटिजन्स अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल, नेटिजन्स फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट्स को शेयर कर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर अक्षय के ही महाशिवरात्रि के पुराने ट्वीट को ट्रोल कर रहे हैं। इसमें अक्षय ने लिखा- आज के दिन दूध बर्बाद करने की बजाय किसी गरीब को दें। इस पर एक यूजर ने लिखा, इस रक्षा बंधन अक्षय की फिल्म देख कर पैसा बर्बाद करने से अच्छा है कि किसी गरीब भाई-बहन को खाना खिला दें।

Related News