तालिबान ने इस देश के सैनिकों पर किया हमला, 9 फौजियों की ली जान; 3 चेक पोस्‍टों पर किया कब्जा!

img

ईरान व तालिबान के मध्य माहौल काफी ज्यादा गर्म है। दरअसल, निमरोज प्रांत के निकट दोनों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। तालिबानी प्रशासन का दावा है कि इस खूनी झड़प में कम से कम 9 फौजियों की मृत्यु हो गई है।

taliban military

तालिबान ने कहा कि ईरान की ओर से अफगानिस्‍तान-ईरान सरहद पर फ्यूल की तस्‍करी का प्रयास किया जा रहा था। इसके बाद तालिबान और ईरान की फौज के मध्य संघर्ष शुरू हो गया। ये जंग बुधवार को दिन में शुरू हुई और शाम तक जारी रही। स्‍थानीय तालिबानी अफसरों तथा प्रत्‍यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि तालिबान ने 3 चेक पोस्‍ट पर कब्‍जा कर लिया है।

तो वहीं तालिबानी प्रवक्‍ता ने एक बयान जारी करके कहा कि ये विवाद स्‍थानीय स्‍तर पर गलतफहमी के बाद हुआ था। दोनों देशों के बीच आपसी बातचीत के बाद अब स्थिति काबू में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निमरोज प्रांत के गवर्नर ने बताया है कि गलतफहमी को दूर कर लिया गया है जो फ्यूल की तस्‍करी की वजह से हुआ था।

Related News