अलीगढ़: CAA को लेकर मचे बवाल से दहशत में लोग, मकानों पर दिखने लगे ऐसे पोस्टर

img

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है, जिसके बाद अलीगढ़ जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के बाबरी मंडी में पिछले दिनों हुए बवाल के बाद लोग दहशत में हैं। इसके चलते कुछ लोगों ने अपने मकानों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए। गुरुवार को इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पोस्टर हटवा दिए हैं।

आपको बता दें कि इसके बाद अलीगढ में हंगामा मचा हुआ है. वहीं ऊपरकोट जामा मस्जिद के सामने से सीएए के विरोध में चल रहे धरने को हटाने पर रविवार (23 फरवरी) को जमकर बवाल हुआ था। इसके चलते बाबरी मंडी में पथराव व फायरिंग होने से बवाल हो गया था। उपद्रवियों ने घरों में घुसने का प्रयास तक किया था।

गौरतलब है कि इसके बाद बाबरी मंडी चौकी में पुलिसकर्मियों को भी घेर लिया था। इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। यहां रहने वाली सावित्री, सुधा, द्वारिका प्रसाद, नेहा गुप्ता समेत कई लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर तक लगा दिए। वहीं कुछ लोग घरों में ताला लगाकर बाहर चले गए हैं।गुरुवार (27 फरवरी) को पुलिस प्रशासन तक मकान बिकाऊ के पोस्टर लगे होने की जानकारी पहुंच गई।

दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल का चौंकाने वाला बयान, AAP का कोई नेता अपराधी पाया गया तो उसे होगी डबल सजा

Related News