गलत साबित हुए योगी सरकार के सारे दावे, आगरा के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 लोगों की मौत

img

कोरोना की इस दूसरी लहर की खौफनाक तस्वीरें देश के हर प्रदेश से आ रही हैं। यूपी भी इस वायरस की चपेट में है। यूं तो सूबे के सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा था कि यूपी में ना तो ऑक्सीजन की किल्लत है ना दवाइयों की कमी है और ना ही अस्पतालों में बेड की दिक्कत है, परन्तु इन दावों की जमीनी पड़ताल कुछ और ही कहानी कहती है। आगरा के पारस अस्पताल में तो 8 मरीजों की ऑक्सीजन की किल्लत के चलते मौत हो गई।

aagra hospital

जिले के कई निजी अस्पतालों ने अपने दरवाजों पर बेड की अनुपलब्धता के पोस्टर लगा दिए हैं, जिसे देखकर ही मरीज निराश होकर लौट जाए। वहीं कई अस्पतालों ने नोटिस चस्पा करके कह दिया है कि ऑक्सीजन है नहीं, इसलिए अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध खुद करें। जिसे अपनों की फिक्र है वह कुछ भी करें परन्तु ऑक्सीजन लेकर कर आए।

आगरा के प्रभा हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की कमी है और अस्पताल की ओर से मरीज के तीमारदारों को अस्पताल की ओर से खाली सिलेंडर और एक चिट्ठी दी जा रही है। इस चिट्ठी में सिलेंडर में ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से गुहार लगाई कि मरीज के परिवार को आक्सीजन देने की कृपा करें। आगरा के पारस अस्पताल में तो 8 मरीजों की ऑक्सीजन की किल्लत के चलते मौत हो गई।

अस्पताल में काम करने वाली तनु चतुर्वेदी का कहना है कि सात से आठ लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है और हमने इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी थी। आगरा के डीएम प्रभु सिंह भी ये मान रहे हैं कि हां पिछले 24 घंटों में किल्लत हुई थी परन्तु व्यवस्था जल्दी ठीक हो जाएगी। प्रभु सिंह के अनुसार रोगियों की संख्या अचानक बढ़ी है इसलिए ऑक्सीजन की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है परन्तु जल्दी ही सप्लाई पहुंच जाएगी।

Related News