बुजुर्गों को इस दिन से लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 संकट से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमार और 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का 10 हजार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्री टीकाकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया।

Corona vaccine available to elderly

मंत्रिमंडल के फैसले के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 10 हजार सरकारी और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीकाकरण एक मार्च से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष की आयु के सभी लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा।

इसके साथ ही 45 वर्ष की आयु से ज्यादा के वे लोग जिनको कोई दूसरी गंभीर बीमारी है, उन्हें एक मार्च से टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी केंद्रों में ये टीका मुफ्त लगेगा। निजी हॉस्पिटल में कोरोना का टीका लगवाने पर उसकी कीमत देनी होगी। जावड़ेकर ने कहा कि निजी हॉस्पिटल में टीका लगवाने पर उसकी कीमत क्या होगी, ये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तीन-चार दिन में तय कर बताएगा। देश में 10.40 करोड़ लोगों की उम्र 60 वर्ष से ऊपर है।

 

Related News