उत्तराखंड में टूटा अब तक सभी रिकार्ड, 24 घंटे में मिले इतने हजार नए कोरोना मरीज

img

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों ने इस साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8517 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल 151 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। सरकार के कड़े और प्रभावी उपायों के बावजूद संक्रमण के फैलाव को रोकना बड़ी चुनौती है। राज्य में 4500 से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में 62 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। राज्य में दो लाख 20 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अभी तक कुल एक लाख 49 हजार 489 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना बचाव के लिए प्रदेश भर के 493 बूथों पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित कुल 55,885 लोगों का टीकाकरण किया गया।

 

corona

8517 कोरोना के मरीज एक दिन में मिले

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक अलग-अलग सरकारी और निजी लैब से कुल 27,218 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि राज्य में 8517 कोरोना के मरीज एक दिन में मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 4448 मरीज राज्यभर में और देहरादून में 1352 स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं।

सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 3123 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 1045, नैनीताल में 847, उधम सिंह नगर में 1130, पौड़ी में 263, टिहरी में 256, रुद्रप्रयाग में 140, पिथौरागढ़ में 413, उत्तरकाशी में 389, अल्मोड़ा में 229, चमोली में 348, बागेश्वर में 109 और चंपावत में 276 संक्रमित मरीज मिले हैं।

151 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत

प्रदेश के सात जनपदों के अस्पतालों में कुल 151 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक कुल 3292 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 1.49 फीसदी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 62,911 पहुंच गई है। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की औसत दर 5.57 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य से बाहर 4658 (2.11 फीसद) मरीज स्वस्थ होकर बाहर जा चुके हैं। गुरुवार को 33,097 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

राज्य में अब तक 2,20351 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,49,489 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी दर में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में बुधवार को 68.42 प्रतिशत रिकवरी दर था। गुरुवार को यह घटकर 67.84 प्रतिशत पर आ गई।

राज्य के 13 जिलों में 342 जोखिम जोन

देहरादून सहित प्रदेश के 13 जिलों में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 342 पहुंच गई। देहरादून जिले में कुल 64 जोखिम क्षेत्र बन गए हैं। देहरादून में 47, विकासनगर में 6, ऋषिकेश में 5,डोईवाला और कालसी में 2-2, त्यूणी व चकराता में एक-एक जोखिम क्षेत्र हैं। हरिद्वार जिले में 13, नैनीताल जिले में 67, पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 72, उधम सिंह नगर में 68, चंपावत में 21, चमोली में 4, टिहरी में 10, रुद्रप्रयाग में 4, पिथौरागढ़ में एक, अल्मोड़ा में 3 और बागेश्वर में 1 जोखिम क्षेत्र हैं।

493 बूथों पर कुल 55,885 लोगों का टीकाकरण

प्रदेश भर के 493 बूथों पर कुल 55,885 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 45-60 साल के आयु के 52,502 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 683 हेल्थ और 2700 फ्रंट लाइन वर्कर ने टीका लगवाया। देहरादून के 73 टीका केंद्रों पर 45 से 60 साल के आयु वर्ग के 9655 लोगों, 285 हेल्थ वर्कर और 469 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगा। प्रदेश में अभी तक कुल 17,18638 लोगों को पहली डोज और दूसरी डोज के 4,19720 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

Related News