SRH से बाहर हुए ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, टीम में इस खिलाडी के शामिल होने की उम्मीद

img

मुंबई, 13 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल होने के कारण कम से कम एक सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। सुंदर हाथ में लगी इसी चोट के कारण गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। जिसमें उन्होंने 14 रन दिये पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। आईपीएल के इस सत्र में सुंदर ने चार मैचों में 58 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।

washington_sundar

वहीँ बता दें की सुंदर (Washington Sundar) की जगह श्रेयस गोपाल , जगदीश सुचित गोपाल या अब्दुल समद को शामिल किया जा सकता है। यह तीनों की अच्छे स्पिनर हैं। पिछले साल श्रेयस ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला था। गोपाल गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही साल 2019 में राजस्थान की ओर से इस गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में कुल 20 विकेट लिए थे जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी। आईपीएल 2020 में श्रेयस गोपाल ने 14 मैचों में 10 विकेट लिए थे। वहीं जगदीश सुचित बाएं हाथ के स्पिनर हैं।

जगदीश ने आईपीएल में 2016, 2019 और 2021 में मिलाकर कुल 4 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के अब्दुल समद ने पिछले दो सत्र में 170.76 और 127. 58 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए थे हालांकि आईपीएल के 14वें सत्र में समद अधिक रन नहीं बना पाये।

Related News