भारत सरकार का बड़ा फैसला, इस देश से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 जनवरी तक बन्द

img

यूनाइटेड किंगडम से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर लगी अस्थायी रोक को बढ़ाकर 7 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट को 31 दिसम्बर तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। अब यह रोक 7 जनवरी तक लागू रहेगी।

plane landing table top

आनेवाले दिनों में स्थिति को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा। देश में ब्रिटेन से आए लोगों में कोरोना के नए प्रकार के पाए जाने से केन्द्रीय सरकार ने एहतिआती कदम उठाते हुए वहां आने-जाने वाली फ्लाइट को 22 दिसम्बर से अस्थायी रूप से रद्द कर दिया था। ब्रिटेन से आए 20 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट का वायरस मिला है।

हम आपको बता दें कि UK से  इंडिया लौटे 20 लोगों में कोविड-19 का नया स्ट्रेन मिला है. न्यूज एजेंसी के अनुसार अब तक 20 लोग नए स्ट्रेन के मरीज हैं.इससे पहले, मंगलावर को सरकार ने बताया था कि बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे में यूके से लौटे 6 यात्रियों में कोविड-19 के नए वैरिएंट के जीनोम पाए गए हैं. सरकार ने कहा कि इन सभी यात्रियों को अलग-एलग जगह एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है.

Related News