पाकिस्तान के साथ-साथ ये 5 देश भी पहुंचे बर्बादी की कगार पर, देश छोड़ने को मजबूर हुए लोग

img

नई दिल्ली॥ जहां एक ओर मंदी के चलते पाकिस्तान में कैश की किल्लत हैं और वहां के नागरिक अन्य देशों अपना जीवन यापन कर रहे हैं, ऐसे में पाक के साथ साथ कई ऐसे देश और भी हैं जो गरीबी के चलते तबाह और बर्बाद हो गए हैं और उनके नागरिकों ने देश छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। तो आईये जानते हैं उन देशों के बारे में।

5- तुर्की एक ऐसा देश है जिसके राजनितिक हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं विदेशी मुद्रा का बहुत बड़ा कर गया बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या के चलते तुर्की वर्तमान समय में बर्बादी की कगार पर खड़ा हुआ है ।

4- ब्राजील का माइजरी इंडेक्स स्कोर 53.6 है जिसके अनुसार, ब्राजील ऐसा चौथा देश है जो बर्बादी की तरफ बढ़ रहा है अगर जल्द ही यहां के हालात ठीक नहीं हुए तो इस देश में बेरोजगारी संभालना मुश्किल हो जाएगा।

3- माइजरी इंडेक्स के अनुसार, तीसरा सबसे ख़राब देश ईरान है , अमेरिका से सीधी लड़ाई मोल लेकर ईरान कई आर्थिक प्रतिबंध झेल रहा है। वहां मंदी और महंगाई से हालात खराब हैं।

पढ़िए-ईरान की इस कार्रवाई से तिलमिला उठा अमेरिका, इस बार की ऐसी कार्रवाई कि अब कभी भी हो सकता है॰॰॰

2- अर्जेंटीना विश्व का दूसरा ऐसा देश है जो वर्तमान समय में बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। बता दें मंदी, कर्ज, महंगाई और दूसरे आर्थिक समस्याओं से अर्जेंटीना जूझ रहा है।

1- सबसे खराब हालात में कोई है तो उस देश का नाम वेनेजुएला है। यहां के लोग अपना देश छोड़कर दूसरे जगह बस रहे हैं यहां के आर्थिक हालात बेहद खराब हैं, महंगाई आसमान को छू रही है ।

Related News