Alrt : धरती को तहस नहस कर सकता है ये Asteroid, इस डेट को गुजरेगा पृथ्वी के करीब से

img

नई दिल्ली। कई बार अंतरिक्ष में घूम रहे क्षुद्रग्रह (Asteroid) धरती के लिए गंभीर खतरा बन जाते हैं और उसे भारी नुकसान पहुंचा जाते हैं। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने भी अलर्ट जारी किया है कि एक विशाल एस्टेरॉयड धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आकर में ये एस्टेरॉयड फ्रांस के एफिल टॉवर (Eiffel Tower) से भी बड़ा है।

Asteroid

नासा की तरफ से T4660 Nereus को ‘संभावित रूप से खतरनाक क्षुद्रग्रह’ (Potentially Hazardous Asteroid) बताया जा रहा है। नासा की चेतावनी पर गौर करें तो अंडे के आकार जैसा और फुटबॉल पिच के आकार का लगभग तिगुना एस्टेरॉयड आगामी 11 दिसंबर को पृथ्वी के बेहद निकट से गुजरेगा। ये ऐस्टेरॉयड 330 मीटर लंबा है। यही वजह है कि ये बाकी सभी क्षुद्रग्रहों के 90 प्रतिशत बड़ा है।

वैज्ञानिकों की मानें तो अगर ये एस्टेरॉयड के धरती से टकराता है तो इसके परिणाम काफी घातक हो सकते हैं लेकिन राहत की बात ये है कि यह धरती से काफी दूर से गुजर जाएगा। नासा के मुताबिक, क्षुद्रग्रह हर 664 दिनों में सूर्य की परिक्रमा करता है। यह बहुत दूर से धरती के पास से गुजरेगा और 2 मार्च 2031 तक फिर से किसी भी ग्रह निकट नहीं आने की भविष्यवाणी की गई है।

Related News