सपा-बसपा गठबंधन को लेकर बौखलाये अमर सिंह ने जया बच्चन की हार पर दिया ये बयान, कहा…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ ।। अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह अपने विवादित बयानों के चलते आये दिन चर्चा में बने रहते हैं। राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी प्रत्यासी की हार को लेकर एक बार अमर सिंह ने बयान दे दिया है। यूपी राज्यसभा चुनावों में बीएसपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा।

www.upkiran.org

जिसके तहत मायावती ने हार के बाद प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के गठबंधन पर राज्यसभा चुनावों के नतीजों की कोई असर नहीं पड़ेगा। जिस पर सपा के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर बयान बाजी की। आपको बता दें कि अमर सिंह ने दोनों दलों की तुलना सांप और आदमी से कर डाली है।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

 

उन्होंने कहा है कि जिस तरह बाढ़ आने पर जान बचाने के लिए आदमी और सांप एक हो जाते हैं, उसी तरह नरेंद्र मोदी की बाढ़ से बचने के लिए सपा और बसपा एक हो गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मायावती और अखिलेश के एक साथ आने से मोदी-BJP का कुछ नहीं बिगड़ेगा।

पढ़िए- राज्यसभा चुनाव: 9वीं सीट बनी भाजपा के लिए मुसीबत, अखिलेश और माया…

पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट हटाया तो राजा भैया ने खोला राज, कहा…

उन्होंने आगे कहा कि 1977 में इंदिरा को रोकने के लिए विरोधी दल एकजुट हुए थे, उसी तरह वर्तमान में मोदी और BJP की लहर रोकने के लिए बेमेल गठबंधन हो रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन तो अभी ही फेल हो गया है। वह 2019 तक क्या चलेगा।

पढ़िए- इस पार्टी के 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा, UPA के साथ मिलकर लड़ सकते हैं

उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार जब दोनों ही दलों को अपने अस्तित्व का संकट समझ में आया तो दोनों ही एक हो गए लेकिन बबुआ ने बुआ को पहले ही अवसर में झटका दे दिया और सपा उम्मीदवार जया बच्चन को जानबूझकर 38 मत दिलाए गए ताकि बसपा प्रत्याशी को पड़ने वाले आवश्यक मत कम हो जाएं और मामला दूसरे राउंड में चला जाए।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ½Óñ┐Óñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ£ÓÑÇÓññ Óñ¡ÓñùÓñÁÓñ¥…

Related News