अजब गजब : 6 साल के बच्चे ने खरीदा 5 करोड़ का घर, जानें कहां से कमाएं इतने पैसे

img

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छह साल के बच्चे ने अपने भाई बहनों के साथ मिलकर 5 करोड़ का घर खरीद लिया। तीनों बच्चों ने ये घर पॉकेट मनी से बचाए गए पसे से खरीदा। तीनों ने अपनी पॉकेट मनी से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लगाए इसके बाद बाकि पैसे इनके पिता ने इस काम में इनकी मदद की। अब ये तीनों बच्चे आधिकारिक रूप से 5 करोड़ के घर के मालिक हो गए हैं।

Australia

एक बातचीत में लड़की ने कहा- ‘मेरा नाम रुबी है और मैं छह साल की हूं, मैं अपना पहला घर खरीदने जा रही हूं।’ एक रिपोर्ट के मुताबिक ये बच्चे पैसे कमाने के लिए अपने पिता के काम में भी उनकी मदद करते हैं। तीनों ही बच्‍चों ने अपनी अपनी पॉकेट मनी से 2-2 हजार डॉलर बचाये थे। बताया जा रहा हैं कि रुबी, गस और लूसी नाम के इन तीन भाई बहनों ने ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न से 48 किलोमीटर दूर क्‍लायड में ये घर खरीदा हैं। उनको ये घर खरीदने का सुझाव उनके पिता ने दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cam Mclellan (@cam_mclellan)

इन बच्‍चों के पिता कैम मैक्‍लेलन के मुताबिक उन्‍होंने ही अपने बच्‍चों को घर खरीदने के लिए उत्‍साहित किया था। इस घर की मौजूदा कीमत 5 करोड़ है लेकिन आने वाले 10 वर्षों में इसका दाम दोगुना हो जायेगा। रिपोर्ट में जिक्र किया गया हैं कि कैम मैक्‍लेलन, प्रॉपर्टी कंपनी ओपनकॉर्प के कोफाउंडर हैं। उन्‍होंने हाल में एक निवेश को लेकर एक किताब भी लिखी है।

Related News