गजब का मुकदमा: अब ट्रेन में चोरी हुए जूते का पता लगाएगी GRP, जानें कहां दर्ज हुआ मामला

img

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अनोखा मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, गाजियाबाद से लखनऊ तक सफर करने के दौरान ट्रेन में एक यात्री के जूते चोरी हो गए। अब उस यात्री ने जीआरपी में जूता चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है के बरेली जीआरपी यात्री के जूते अब ढूंढेगी।

JUTA CHORI

मिली जानकारी के मुताबिक बरेली जंक्शन जीआरपी को एक नया मामला मिला है। इस मामले में जीआरपी एक यात्री के जूते की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में सबसे दिलचस्प बात ये है कि एसी तृतीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री ने बराबर में ही बैठे एक अन्य यात्री पर आरोप लगाया है के उसने उसके जूते चुरा लिए हैं। इस मामले में जीआरपी ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि लखनऊ के गोमती नगर निवासी हरपाल सिंह बीते पांच मई को गाजियाबाद से लखनऊ तक का सफर लखनऊ-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसी तृतीय बी- 4 की 49 नंबर बर्थ पर कर रहे थे। लखनऊ पहुंचने पर जब वे ट्रेन से उतरने लगे तो उन्होंने देखा कि उनके जूते गायब हैं और सीट नंबर 50 पर बैठे यात्री प्रशांत के जूते वहीं रखे हुए हैं जबकि प्रशांत ट्रेन से उतर चुके थे।

इस पर हरपाल ने लखनऊ जीआरपी में शिकायत की तो पता चला कि यात्री प्रशांत बरेली उतरा है। ऐसे में मामले की जांच जंक्शन जीआरपी को सौंदी गई है।

भारत में पहला मुकदमा सिर्फ एक जोड़ी जूते चोरी का

आपको बता दें कि जूता चोर को पकड़ने का एक मामला लगभग 20 साल पहले भी एक कोतवाली में दर्ज हुआ था लेकिन सिर्फ एक जोड़ी जूता चोरी होने का देश भर में ये पहला मामला ही जो दर्ज किया गया है।

Related News