गजब : केक बेंच रही लड़की ने पहनी ऐसी ड्रेस कि उमड़ी लड़कों की भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस

img

बैकॉक। थाईलैंड के बैंकाक में के अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक दुकान में केक बेचने वाली लड़की को देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लड़कों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। आलम ये है कि दुकान खुलने से पहले ही लड़की की दुकान के बाहर लड़कों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है।एक रिपोर्ट के अनुसार इस लड़की का नाम ऑलिव अरन्या अपैसो है और इसकी उम्र मात्र 23 साल है। ऑलिव अरन्या नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही वह केक बेचने का काम भी करती हैं

cake sellar girl

स्पेशल टॉप की वजह से लगती है भीड़

रिपोर्ट के मुताबिक अरन्या केक बेचते समय एक स्पेशल टॉप पहनती हैं जो काफी छोटा होता है। इस स्पेशल टॉप की वजह से दुकान पर लड़कों की लंबी-लंबी लाइन लगती है। अरन्या बताती हैं कि जब से उन्होंने ये टॉप पहनकर केक बेंचनाशुरू किया है तब से उसकी सेल में चार गुना इजाफा हुआ है। पहले वह पूरे दिन में सिर्फ 30 केक ही बेच पाती थी लेकिन इसकी संख्या 100 से 120 हो गई है।

अरन्या ने बताया कि लोग उसकी दुकान से केक खरीदते हैं और बाद में उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालते है। उसने कहा इससे उसकी दुकान का मुफ्त में प्रचार हो रहा है। इससे वो बहुत खुश हैं। वहीं अरन्या के दुकान के पास रहने वाले कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत कर दी। पड़ोसियों का कहना है कि अरन्या का व्यवहार ठीक नहीं है, वो जो भी कर रही हैं वो समाज के लिए ठीक नहीं है। शिकायत के बाद अरन्या की दुकान पर पहुंची पुलिस ने उसे चेतावनी दी कि वो दोबारा कभी ऐसा टॉप पहनकर केक नहीं बेचेंगी जिससे माहौल खराब हो।

Related News