भारत में बैन होने जा रही Amazon कंपनी! जानिए क्या है मामला

img

नई दिल्ली॥ वायरस के चलते से ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत इजाफा हुआ है। लोग मार्केट में जाकर खरीददारी करने के बजाय ई-कॉमर्स कम्पनियों से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं।

Amazon

इस बार दिवाली के फेस्टिव सीजन में तो E-कॉमर्स वेबसाइट्स पर बिक्री के रिकॉर्ड टूट गए। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन E-कॉमर्स कम्पनियों के कई सेलर्स तो 2/3 दिन में ही करोड़पति बन गए। परन्तु इन कम्पनियों पर व्यापार करने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

लगाया 25 हजार का जुर्माना

व्यापार के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में ग्राहक मामलों के मंत्रालय ने पच्चीस हजार रुपए का मामूली जुर्माना भी लगाया है। ये जुर्माना इसलिए लगाया गया है कि ई-कॉमर्स कम्पनियों ने अपने प्लेटफॉर्म में बेच रहे उत्पादों का निर्माण देश यानी कंट्री ऑफ ऑरिजिन का ब्यौरा नहीं दिया था। वहीं व्यापारिक संगठन कैट ने ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन (Amazon) पर 7 दिनों का बैन लगाने की मांग की है।

कैट ने मांग की है कि पहली गलती किए जाने पर सात दिन और दूसरी बार गलती किए जाने पर 15 दिन का बैन लगाया जाना चाहिए। साथ ही संगठन ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर इन कम्पनियों के विरूद्ध मोदी सरकार को तय प्रावधानों के हिसाब से जुर्माना लगाना चाहिए।

 

Related News