Amazon कंपनी शूज़ पर तिरंगे का इस्तेमाल को लेकर फिर विवादों में , जानें क्या है माजरा

img

मध्य प्रदेश।। अमेजन कंपनी (Amazon) पर इल्जाम है कि उसने शूज़ की बिक्री के लिए राष्टीय ध्वज (तिरंगे) का इस्तेमाल किया है। एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा है कि अमेजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री के लिए तीरंगे के उपयोग का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह असहनीय है कि जूते तक पर इसका इस्तेमाल किया गया है।

Amazon

नरोत्तम ने आगे कहा कि, मैंने डीजीपी को कंपनी (Amazon) के मालिकों एवं अमेजन पर केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है जो असहनीय है। देश का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तो वहीं प्रदेश में आने वाले वक्त में पुलिस विभाग में होने वाली भर्ती का जिक्र करते हुए होम मिनिस्टर ने कहा, राज्य में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की तादाद को 4 हजार से बढ़ाकर 6,000 कर दिया गया है। (Amazon)

अमेज़न पर बिक रहा था इस तरह के नशे का पदार्थ, कंपनी ने अब दी ये सफाई

Amazon से मंगाया आईफोन, ग्राहक ने जैसे ही खोला पैकेट देख उड़ गए उसके होश, जानें क्या था डिब्बे में

Amazon Great Indian Festival 2021: बस 200 में खरीदिए Nokia का दामदार फ़ोन, इन Phones पर भी ज़बरदस्त ऑफर

Related News