अम्बेडकरनगर: गैस एजेन्सियां कोरोना को लेकर नही है गम्भीर, कर रही है लापरवाही

img

रिपोर्टः सौरभ चतुर्वेदी
अम्बेडकरनगर. 24 मार्च। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस लगभग 170 से अधिक देशों में दस्तक दे चुका है, मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। एक तरफ सरकार जनमानस से अपील कर रहा है कि खुद को आइसोलेट करके रखें।

वहीं दूसरी ओर अम्बेडकरनगर मुख्यालय के अकबरपुर पुरानी तहसील तिराहा स्थित बाबा गैस एजेन्सी पर उपभोक्ताओं का भारी हुजूम देखा गया। एजेन्सी मालिक को जनमानस के सुरक्षा की थोड़ी सी भी फिक्र नही है।

ऐसी स्थिति में जहां घरेलू गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी करानी चाहिए, होम डिलेबरी की तो बात ही छोड़ दीजिए जनाब, बाबा गैस सर्विस द्वारा उपभोक्ताओं को लाइन लगाने पर मजबूर कर दिया है। एजेन्सी द्वारा घरेलू गैस की आपूर्ति न करने की दशा में उपभोक्ता पर्ची के लिए लाइन लगाने को मजबूर हो गये। जिसके कारण उपभोक्ताओं में एजेन्सी मालिक के प्रति भारी आक्रोश देखा गया।

Related News