अम्बेडकरनगर: जिले में एक दिन पहले से ही दिखने लगा जनता कर्फ्यू का असर

img

रिपोर्ट:सौरभ चतुर्वेदी
अम्बेडकरनगर।। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरे विश्व के अब तक 170 से ज्यादा देशों में पंहुच गया है। पूरे देश में भयावह स्थिति बनी हुयी है। वही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है, दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के प्रयाास में लगी हुयी है। दूसरी ओर अभी तक कोरोना का कोई स्थायी इलाज नही खोजा जा सका है, जिसकी वजह से देश के सभी छोटे-बड़े शहरों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अम्बेडकरनगर जिले के मुख्यालय अकबरपुर में आज से ही प्रधानमंत्री द्वारा आवाह्न किये गये जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है। बाजारों में लगभग 70 प्रतिशत दुकानें लोग आज से ही बन्द करके प्रधानमंत्री जी के मुहिम को समर्थन देने की बात कर रहे हैं, वहीं मुख्यालय के अकबरपुर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पुरानी तहसील तिराहे एवं शहजादपुर पर जहां हर समय लोागों का हुजूम देखा जाता रहा है और जाम से जन-मानस परेशान दिखता था वहां पर भी जाम की बात ही छोड़ दें, सन्नाटा पसरा रहा।

इस बाावत जब जिले के कुछ सम्भ्रान्त लोगों से यूपी किरण की टीम बात करने पंहुची तो बस स्टेशन के प्रकाश कम्यूनिकेशन के गिरिजाशंकर ने बताया कि कोरोना वायरस की डर से लोग कहीं आ-जा नही रहे हैं, आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुयी है। नगर के सुपर पाॅली क्लीनिक के वरिष्ट चिकित्सक डा0एस0बी0गुप्ता ने बताया कि सावधानी एवं संयम बरतने की आवश्यकता है, सभी बीमारियों का स्वच्छता से बड़ा कोई इलाज नही होता।

कनिका संग पार्टी में थी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा, कोरोना टेस्ट की आई ये रिपोर्ट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रनेता प्रद्युम्न मिश्रा ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए देश एकजुट है हमें सावधानी एवं संयम का परिचय देना चाहिए, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये गये जनता कर्फ्यू का समर्थन करना चाहिए। मिश्र ने सभी क्षेत्र-वासियों से जनता कर्फ्यू के समर्थन के लिए अपील भी किया।

नगर पालिका परिषद नही निभा रही अपना फर्ज

एक तरफ जहां कोरोना से लड़ने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों के साथ-साथ पूरा देश एकजुट है वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद अकबरपुर की लापरवाहियों पर भी पर्दा नही डाला जा सकता। नगर पालिका परिषद की स्वच्छता वयवस्था एकदम ध्वस्त हो चुकी है, न तो पटरियों पर दोनो टाइम कर्मियों द्वारा कायदे से झाड़ू लगाया जाता है और न ही पिछले एक माह से शहर में एक बार भी फागिंग की गयी। अगर इस बावत नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अथवा अध्यक्षा से कोई बात करना चाहे तो अपनी व्यस्तता बताते हुये बात करने से मुकर जाते हैं।

यूपी किरण की खबर का हुआ असर जिला अस्पताल के रवैये में सुधार

जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले संयुक्त जिला चिकित्सालय की लापरवाही की खबर यूपी किरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका असर साफ तौर पर दिखायी दे रहा है। जिला अस्पताल कोरोना को लेकर अपनी साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ नही किया था जिस पर खबर प्रकाशित होने के बाद अब आइसोलेशन सहित सभी वार्डों में साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है एवं सभी भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों का खास ख्याल रखा जा रहा है।

इटली के बाद ये देश कोरोना की वजह से हुआ लॉकडाउन, अब तक 11 हजार से अधिक मौतें

Related News