सीएम के क्षेत्र में नहीं मिली Ambulance, मरीज को चारपाई पर लादकर पहुंचाना पड़ा अस्पताल, 12 किमी पैदल चले परिजन

img

झारखंड। झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बद से बदतर होती जा रही हैं। यहां मरीजों को न तो अस्पताल में समुचित इलाज मिल रहा है और न ही एंबुलेंस (ambulance) की सेवाएं। आलम यह है कि यहां के मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ही एक मरीज के घर तक एंबुलेंस ने पहुंच पाने की वजह से उसे खाट पर लादकर अस्पताल ले जाया गया।

Cm Yogi - Ambulance

झारखंड में आज भी कई ऐसे इलाके ऐसे हैं जहां स्वास्थ्य सेवा तो दूर मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) भी उपलब्ध नहीं हो पाती है। इसकी एक बानगी उस वक्त देखने को मिली जब साह‍िबगंज ज‍िले में एक मरीज को

साह‍िबगंज ज‍िले की बरहैत सीट से व‍िधायक हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मामला झारखंड के साह‍िबगंज ज‍िले का है। एक महिला मरीज को उसके परिजन खटिया के सहारे कंधे पर टांगकर करीब 12 किमी की दूरी पैदल तय कर सदर अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साह‍िबगंज ज‍िले की बरहैत सीट से व‍िधायक हैं। (Ambulance)

जानकारी के मुताबिक साह‍िबगंज के गदाई दियरा में एक महिला की तबीयत अचानक से खराब हो गयी जिसके बाद परिजनों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस (Ambulance) की मांग की तो वाहन उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर एंबुलेंस देने से मना कर दिया गया। बिगड़ती तबीयत को देख परिजन खटिया पर लादकर मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए विवश हो गए।

CM योगी के इस बयान पर AIMIM प्रमुख ओवैसी का पलटवार, बोले-मुस्लिम इलाक़ों में…

Weather Update : इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, हाईवे बंद, उफान पर कई नदी नाले, जानें अपने शहर का हाल

Nushrat Bharucha की फिल्म ‘छोरी’ का पहला मोशन पोस्टर देख दहशत में आये दर्शक, जानिए रिलीज डेट

Smart Glasses: फोटो खींचने के साथ कॉल का भी जवाब देगा यह चश्मा, देखें किस देश में हुआ लॉन्च

B J P चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह-संयोजक ने कार्यकर्ताओं को पढ़ाया जीत का पाठ, कहा- बूथ कार्यकर्ता भाजपा संगठन की रीढ़

Related News