अमेरिका ने लगाया इस मुस्लिम देश की उड़ानों पर बैन, जानिए क्या है कारण

img

लाहौर॥ अमेरिका ने लगाया इस मुस्लिम देश की उड़ानों पर बैन। पाकिस्तान को एक बार फिर से यूरोपीय देशों के बाद अब अमेरिका (USA) ने भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ानों पर रोक लगा दी है। जिसके बाद पाकिस्तान हुकूमत को एक तगड़ा झटका मिला है। बता दें कि पायलटों के फर्जी लाइसेंस और सुरक्षा उपायों में कमी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका (USA) ने पीआईए के विमानों के अपने एयरस्पेस में घुसने पर रोक लगा दी है।

Trump

गौरतलब है कि जियो न्यूज की खबर के अनुसार, अथॉरिटी ने बताया कि पीआईए अपने विमानों का संचालन अमेरिका (USA) के लिए नहीं कर पाएगा। अमेरिका (USA) अथॉरिटी ने कहा है कि पीआईए के सभी तरह के विमानों पर बैन लगाया गया है। पीआईए ने बैन की पुष्टि करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय विमानन कम्पनी को इस संबंध में एक ईमेल मिला है।

वहीँ एक दिन पहले ही यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) ने पाकिस्तान सरकार की विमानन कम्पनी पर छह महीने के लिए रोक लगा दी। ब्रिटेन ने तीन एयरपोर्ट्स पर पीआईए को बैन कर दिया है तो वियतनाम ने देश में काम कर रहे सभी पाकिस्तान पायलट्स पर रोक लगा दी है। इसी तरह मलेशिया ने भी पाकिस्तानी लाइसेंस वाले पायलटों पर अस्थायी रोक लगाई है। UAE ने भी पाकिस्तानी स्टाफ की जांच शुरू कर दी है।

Related News