जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर जल रहा अमेरिका, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा

img

न्यूयॉर्क॥ मिनियापोलिस में पुलिस कस्टडी में मरने वाले अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई और उससे ये पता चला है कि फ्लॉयड कोरोना वायरस से संक्रमित भी रह चुका था। हेनेपिन काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने फ्लॉयड की परिवार की इजाजत के बाद 20 पेजों की रिपोर्ट जारी की।

George Floyd's

मृ्त्यु के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकृत सरकारी अफसर ने सोमवार को बताया कि फ्लॉयड को दिल का दौरा पड़ा था और उन्होंने 25 मई को हुई उसकी मौत को मानव हत्या बताया था। मुख्य चिकित्सा परीक्षक एंड्रयू बेकर की रिपोर्ट में कई क्लिनिकल जानकारियों के साथ यह भी बताया गया है कि फ्लॉयड तीन अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था लेकिन उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे।

रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्ज के फेफड़े स्वस्थ दिख रहे थे मगर उसकी दिल की धमनियों में थोड़ा संकुचन था। बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड के मारे जाने के बाद अमेरिका में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

पढ़िए-पाकिस्तान के इस इलाके में चीन हिंदुस्तान के खिलाफ रच रहा है साजिश, सैटेलाइट इमेज से खुली पोल

Related News