चीन को सबक सिखाने के लिए हिंदुस्तान के साथ आया अमेरिका, दिया ये खतरनाक हथियार

img

न्यूयॉर्क॥ चीन को सबक सिखाने के लिए हिंदुस्तान के साथ आया अमेरिका। जिससे ड्रैगन की चिंताए बढ़ गई है। चीन की चालबाजी ने केवल हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के परेशान कर रखा है।

अमेरिका भी निरंतर चाइना के विरूद्ध रणनीति बनाने में लगा हुआ है। अब अमेरिका की ओर से तैयारी की जा रही है कि वह अगले कुछ समय में हिंदुस्तान, जापान और ऑस्ट्रेलिया को फाइटर जेट के लिए नई तरीके का प्रशिक्षण दे। दरअसल, अमेरिका के नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट के तहत वर्ष 2021 तक हिंदुस्तान, ऑस्ट्रेलिया, जापान को फाइटेर जेट डिटेचमेंट ट्रेनिंग देने की बात कही गई है।

ये Training अमेरिका के करीब समुद्री क्षेत्र में गुआम में दी जाएगी, जहां पर अभी हाल ही में यूएसए व सिंगापुर के बीच फाइटेर जेट ट्रेनिंग का स्थान बनाने को लेकर विचार हुआ था। गुरुवार को अमेरिकी संसद में इसके बारे में सूचना दी गई। यानी जो करार अमेरिका और सिंगापुर के बीच हुआ था उसमें अब हिंदुस्तान, ऑस्ट्रेलिया और जापान को शामिल कर लिया जाएगा।

पढि़एःचीन के नए षड़यंत्र का पर्दाफाश, लद्दाख में तनाव के बाद अब इस साजिश में जुटा ड्रैगन

इसका उद्देश्य है कि अमेरिका अपने मित्र देशों की सहायता कर सके और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार कर सके। इसके अंतर्गत कई प्रकार की मिसाइलों को इंडो-पैसेफिक रीजन में तैनात किया जाएगा, जिसमें लॉन्ग रेंज एंटी शिप मिसाइल भी शामिल होगी। इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते हुए वर्चस्व को देखते हुए बहुत वक्त की रणनीति के हिसाब से इसे कारगर माना जा रहा है। इसके साथ ही यूएसए इस इलाके में फॉरवर्ड पोस्ट भी बनाएगा, जहां किसी भी स्थिति में तैयारी की जा सके।

Related News