अमेरिका को रास नहीं आया भारत दौरा, मोदी सरकार के इस फैसले से नाराज हैं ट्रंप?

img

न्यूयॉर्क॥ हिंदुस्तान के दौरे पर आने के दिन से लेकर US वापसी के वक्त तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी उत्पादों पर लगाये गये ज्यादा सीमा शुल्क पर कई मर्तबा नाराजगी जताई। इस बारे में उनकी हिंदुस्तानीय पक्षकारों से खुल कर बात भी हुई, लेकिन हकीकत यही है कि उन्हें हिंदुस्तान की तरफ से इस बात का ठोस आश्वासन नहीं मिला है कि अमेरिकी उत्पादों पर शुल्कों में कटौती की जाएगी।

हिंदुस्तान ने दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने का आश्वासन जरुर दिया लेकिन इसके लिए सीमा शुल्क घटाने का कोई वादा नहीं किया गया। बल्कि US से ऊर्जा आयात को बढ़ाकर मौजूदा 24 अरब डॉलर के व्यापार घाटे को पाटने की बात कही गई। हिंदुस्तान की तरफ से शुल्क घटाने को लेकर कोई ठोस संकेत नहीं मिलने की वजह से ही यात्रा के दूसरे दिन US लौटने से पहले राष्ट्रपति ट्रम्प का मूड थोड़ा बदला हुआ था।

हिंदुस्तान आने से पहले उन्होंने कहा था कि हम एक बहुत ही बड़ा समझौता करने वाले हैं। जबकि मंगलवार शाम को प्रेस वार्ता में ट्रम्प ने इस वर्ष के अंत तक ट्रेड समझौता करने की बात तो कही लेकिन उनकी बात में वह भरोसा नहीं था।

उन्होंने कहा कि, ”हिंदुस्तान दुनिया में अमेरिकी उत्पादों पर सबसे ज्यादा शुल्क लगाता है। हम हिंदुस्तान के साथ ट्रेड घाटा 30 अरब डॉलर से घटाकर 24 डालर पर लाने में सफल रहे हैं लेकिन यह भी नहीं होना चाहिए। हम हिंदुस्तान के साथ एक बेहतर डील की उम्मीद कर रहे हैं। यह साल के अंत तक होनी चाहिए और अगर नहीं भी होती है तो हम कुछ अच्छा करेंगे।”

इसी तरह से दोनों देशों की तरफ से देर रात में जारी साझा बयान की बात करे तो जिस तरह के ट्रेड समझौते को लेकर एक माहौल बनाया गया था वैसा इसमें कोई जिक्र नहीं है। इसमें कारोबार व निवेश क्षेत्र में लंबी अवधि के लिए स्थायित्व का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि, ”हम जल्द ही जारी वार्ता को समाप्त करने को सहमत हो गये हैं और समग्र द्विपक्षीय कारोबारी समझौते के पहले चरण को लेकर जारी बातचीत भी जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है।”

पढि़ए-जलती दिल्ली के बीच BJP नेता कपिल मिश्रा ने किया सबसे बड़ा खुलासा, कहा- विदेश से॰॰॰

इस तरह से फिलहाल सीमित कारोबारी समझौता होता ही दिख रहा है। हिंदुस्तानीय पक्षकारों के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं है कि हिंदुस्तान अपनी तरफ से कुछ अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क घटाने जा रहा है। दोनों पक्ष अपने-अपने हितों को देखते हुए बात कर रहे हैं।

US से आयात होने वाले कुछ कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क घटाया जा सकता है लेकिन इस बारे में सौदा तभी होगा जब अमेरिकी बाजार में भी कुछ हिंदुस्तानीय उत्पादों को इसी तरह का प्रोत्साहन मिले। जहां तक अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर सीमा शुल्क घटाने की बात है तो दो वर्ष पहले ही उसमें कटौती की गई है। अभी फिलहाल इस तरह का कोई विचार नहीं है।

Related News