नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की सलामती पर अमेरिका ने जताई खुशी, कही ये बात

img

न्यूयॉर्क॥ यूएसए के प्रेसिडेंट ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया तानाशाह किम जोंग उन की वापसी पर खुशी जताई है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें वापस और स्वस्थ्य देखकर वे बहुत प्रसन्न हैं। बता दें कि शनिवार को 20 दिनों के बाद किम की पहली तस्वीर सामने आई। इसमें वे एक उर्वरक कारखाने के उद्धाटन समारोह में शामिल हुए थे।

trump kim jong

नॉर्थ कोरिया के आधिकारिक समाचार प्रतिष्ठान ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार किम अन्य सीनियर अफसरों के साथ सुनचोन में शुक्रवार को कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनके साथ बहन किम यो जोंग भी शामिल हुईं। विश्लेषकों का अनुमान है कि किम के बाद उनकी बहन देश की बागडोर संभालेंगी।

सरकारी  न्यूज पेपर ने किम की कई तस्वीरें भी प्रकाशित की गई हैं। इनमें वह काले कपड़े पहने मुस्कराते नजर आ रहे हैं। उद्धाटन समारोह में लाल कलर का फीता काटते दिखते हैं। एक बड़े परिसर में हजारों कामगार कतारों में खड़े होकर दिखे। लोग हवा में गुब्बारे छोड़ने के साथ मास्क लगाए दिखाई दिए। हालांकि, फोटोज़ में किम के स्वस्थ होने के संकेत नहीं मिले हैं।

पढि़ए-आरोग्य सेतु ऐप को लेकर बडा़ खुलासा, सिर्फ इतने कोरोना मरीज ही कर रहे इसका इस्तेमाल

Related News