अमेरिका को मिला ISIS का साथ, सुलेमानी की मौत पर ट्रंप की तारीफ

img

नई दिल्ली॥ साल 2020 के शुरूवात होती ही इराक में बगदाद एयर स्ट्राइक पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरान के सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर और खुफिया चीफ मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। सुलेमानी की मौत के बाद से ही ईरान-अमेरिका में निरंतर तनाव बना हुआ है।

बाहुबली कमांडर सुलेमानी की मौत का बदला लेते हुए ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे। अब आतंकी संगठन ISIS ने कासिम की मौत पर अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की प्रशंसा की है। ISIS ने कहा है कि वह कासिम की मौत से खुश है। इससे उसे फिर से उभरने का मौका मिलेगा।

अमेरिकी दूतावास पर हमले की प्लान बना रहा था सुलेमानी- अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें लगता है कि पिछले सप्ताह मारे गए ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी 4 अमेरिकी दूतावासों पर हमला करने की योजना बना रहा था।

पढ़िए-अभी- अभी- इस मस्जिद में हुआ बड़ा आतंकी हमला, 14 की मौत

ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज पर प्रसारित एक साक्षात्कार में बताया कि मुझे विश्वास है कि 4 दूतावास थे और शायद ऐसा (हमला) बगदाद के दूतावास में होने वाला था। अमेरिकी प्रेसिडेंट के इस बयान से उन प्रश्नों के जवाब मिले हैं जिसमें बताया गया था कि उन्होंने सुलेमानी की हत्या का भारी जोखिम क्यों उठाया। गौरतलब है कि ट्रम्प इस समय महाभियोग का सामना कर रहे हैं।

Related News