CORONA का दंश झेल रहे अमेरिका ने इस देश को दी धमकी, कहा- भारी कीमत चुकानी होगी

img

न्यूयॉर्क ।। CORONA_VIRUS से अमेरिका (US) और ईरान दोनों बुरी तरह प्रभावित हैं। यहां पर संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इस बीच प्रेसिडेंट ट्रम्प ने ईरान को धमकाया है कि यदि उसके सैनिकों पर किसी तरह का हमला होता है तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। हाल ही में इराक में स्थिति अमरीकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट से हमले हुए हैं।

बताया जा रहा है निरंतर हो रहे इन हमलों के कारण अमेरिका (US) ने इस तरह की धमकी दी है। बता दें कि 2015 के परमाणु डील से ट्रम्प ने हटते हुए ईरान पर कई बैन लगा दिए थे, जिसके बाद से ही दोनों में तनातनी बढ़ गई थी और यह तनाव तब और बढ़ गया जब इराक में कमांडर कासिम सुलेमानी पर हवाई हमला किया गया था। जिसमें उनकी मौत हो गई। ट्रम्प इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से ईरान-अमेरिका (US) के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया।

ट्रम्प ने बुधवार देर रात ट्वीट किया कि ऐसी खबर मिली है और उनका मानना है कि ईरान इराक में अमेरिकी जवानों व संपत्तियों पर हमले की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अगर ऐसा होता है तो ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका (US) को ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि ईरान उस पर हमला करेगा।

पढ़िए-कौड़ी के दाम मिलेगा पेट्रोल-डीजल, रखने की जगह ही नहीं

आपको बता दें कि ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद से ही इराक में मौजूद अमेरिकी दूतावास और सैन्य ठिकानों पर हमला जारी है। बीते दिनों ही इराक में अमेरिकी दूतावास के नजदीक एक रॉकेट गिरा था और माना जाता है कि दूतावास को निशाना बनाकर हमला किया गया था।

Related News