हवाई हमले के बाद अमेरिका ने इस मुस्लिम देश को दी चेतावनी, कहा- 7 मिसाइल दागी॰॰॰

img

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को सीरिया में किए गए हवाई हमले के उपरांत 27 फरवरी को ईरान को सावधान रहने की चेतावनी दी है। यूएसए के प्रेसिडेंट ने कहा है कि आप इससे छुटकारा नहीं पा सकते, इसलिए सावधान (अलर्ट) रहें।

biden

पेंटागन के चीफ प्रवक्ता ने कहा- कांग्रेस के सदस्यों को इस स्ट्राइक से पहले सूचित किया गया था। स्ट्राइक के दौरान वायुसेना के एफ-15ई प्लेन से 7 मिसाइल दागी गईं। इससे 9 सुविधा केंद्र बर्बाद हो गए। उन्होंने बताया कि सीमा पर एंट्री कंट्रोल पॉइंट्स को मिलिशिया समूह ज्यादा प्रयोग करते हैं।

हालांकि डेमोक्रेटिक प्रशासन में बाइडेन की पार्टी के शीर्ष कांग्रेस के नेताओं ने इस हमले का विरोध किया है। दरअसल बाइडेन के शासन में किया गया ये पहली एयर स्ट्राइक है। डेमोक्रेटिक पार्टी के लोगों ने बताया कि ये हमला इनकी मंजूरी के बिना किया गया जबकि रिपब्लिकंस ने इसका पुरजोर समर्थन किया है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि बाइडेन ने अमेरिकी फौज का विरोध करते हुए अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल किया है।

तो वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया कि यूएसए की तरफ से किए गए हमले में इराक से सीरिया की ओर जा रहे हथियारों से लदे ट्रकों को लक्षित कर नष्ट कर दिया गया। इस हमले में पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स के 22 लड़ाके मारे गए हैं। मारे गए लड़ाकों में शिते अर्ध सैनिक बल का चीफ कातेब हिजबुल्लाह भी मारा गया है।

 

Related News