ईरान की इस कार्रवाई से तिलमिला उठा अमेरिका, इस बार की ऐसी कार्रवाई कि अब कभी भी हो सकता है॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ ईरान और अमेरिका (US) के बीच इस समय जमकर बवाल हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि इराक की कैपिटल बगदाद में एक बार फिर अमेरीकी सैन्य बेस पर हमला हुआ है। जानकारी मिल रही है कि रविवार को सैन्य ठिकानों पर रॉकेट दागे गए हैं।

आपको बता दें कि अमेरिका (US) ने ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को हवाई हमले में मार गिराया था। इसी का बदला लेने के लिए ईरान ने इराक स्थित दो अमेरीकी सैन्य अड्डे पर 12 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था।

इस हमले के बाद जहां ईरान का दावा था कि अटैक में 80 अमेरिकी जवान मारे गए थे, तो वहीं अमेरिका (US) ने इन खबरों का खंडन किया था। अब रविवार को अमेरीकी सैन्य अड्डे एक बार फिर निशाना बनाए गए हैं। अंग्रेजी मीडिया में कहा जा रहा है कि इस हमले में 4 इराकी सैनिकों घायल हुए हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि हमले में कितने अमेरिकी फैजी हताहत हुए हैं।

पढ़िए-हिंदुस्तान से संबंध के लिए ये ऐक्शन लेगा नेपाल, जानकर चीन रह गया हैरान

जानकारी के अनुसार, बगदाद स्थित अल-बलाद सैन्य अड्डे पर रॉकेट दागे गए हैं जिसमें अमेरिकन ट्रेनर, सलाहकार और F-16 लड़ाकू विमान की मेंनटेंस सर्विस से जुड़े सुरक्षाबल रहते हैं। आपको बता दें कि अल-बलाद F-16 लड़ाकू विमानों का मुख्य एयरबेस कहा जाता है। ऐसी आशंका है कि कुछ रॉकेट एयरबेस में मौजूद रेस्टोरेंट में आकर गिरे थे। इसके साथ ही सैन्य अड्डे का रन-वे भी डैमेज हुआ है। अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है। इसके अलावा इस हमले में किसी के मारे जाने की भी खबर नहीं है।

Related News