अमेरिका अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों पर उठाएगा ये कदम, जानिए क्यों

img

कोरोना वायरस का दुनिया में सबसे ज़्यादा कहर अमेरिका में ही देखने को मिला है. आपको बता दें कि ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों के हवाई यात्रियों की जांच करने पर विचार कर रहा है।

trump

आपको बता दें कि उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह एयरलाइनों या सरकार के समन्वय से किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हम एयरलाइनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। शायद दोनों के साथ काम कर सकते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम उन इलाकों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए ऐसा करने की सोच रहे हैं जहां कोविड-19 का प्रकोप काफी अधिक है।’

वहीं ट्रंप ने कहा, ‘मैं फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डिसैंटिस के साथ कुछ समय पहले चर्चा कर रहा था। इसलिए हम अन्य देशों से आने वाले लोगों की जांच करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन दक्षिण अमेरिका उनमें से एक है जिसके बारे में बात की गई क्योंकि वे फ्लोरिडा में काफी कारोबार करते हैं।’

भारत में कोरोना के अंत को लेकर रिसर्च में बड़ा दावा, जानिए कब खत्म होगा वायरस का कहर

Related News