अमेरिका की आवाम भड़की, प्रदर्शनकारियों के निशाने पर व्हाइट हाउस, ट्रंप गए बंकर में

img

न्यूयॉर्क॥ सुपर पावर देश यूएसए के 24 से ज्यादा शहरों में अश्वेत युवक की मौत के विरोध में कई दिनों से विरोध हो रहा हैं। मीडिया के अनुसार, वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर सैकड़ों लोग प्रदर्शन करने लगे तो प्रेसिडेंट ट्रम्प को एक बंकर में जाना पड़ा। हालांकि, अफसरों ने बाद में बताया कि उनकी सुरक्षा को खतरा नहीं था।

D trump USA

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में लिखा गया है कि प्रेसिडेंट ट्रम्प को ‘भागकर’ बंकर में शरण लेनी पड़ी, वहीं सोशल मीडिया पर कई एक्विविस्ट ने भी ट्रम्प के बंकर में ‘भागने’ और ‘छिपने’ की बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की रात सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की सलाह पर ट्रम्प बंकर में गए।

लगभग 1 घंटा उन्होंने बंकर में बिताया। अश्वेत शख्स की मौत का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी कई शहरों में हिंसक हो गए हैं। बीते दिनों में उन्होंने कई स्थानों पर इमारतों में आग लगा दी और दुकानों को लूट लिया। व्हाइट हाउस के बाहर भी कई प्रदर्शनकारी पत्थर फेंकने लगे थे।

प्रेसिडेंट भवन में इमरजेंसी के समय के लिए खास सुरक्षा के लिए बंकर का निर्माण किया गया है, जैसे कि कोई आतंकी घटना। हालांकि, अब प्रदर्शन की वजह से ट्रम्प के बंकर में जाने को विरोधी हथियार के तौर पर भी प्रयोग करने लगे हैं।

पढि़ए-सुपर पावर देश में सड़कों पर कोहराम, 25 शहरों में लगा कर्फ्यू; इन 3 शब्दों ने फैलाई हिंसा

आपको बता दें कि प्रेसिडेंट भवन के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए थे जिन पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के भीतर तनाव का माहौल हो गया था। प्रदर्शनकारी गेट तक आ गए थे और पत्थर व कांच की बोतलें फेंकने लगे थे।

Related News